शुक्रवार, 27 जून 2025

महानदी में पचरी निर्माण का हुआ भूमि पूजन चंदा की राशि से बनेगी पचरी

जिला जांजगीर चांपा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत केरा में चित्रोत्पला गंगा महानदी में घाट पचरी निर्माण कार्य का भूमि पूजन आदर्श ग्राम पंचायत केरा के सरपंच श्री संतोष कुमार कोशले के द्वारा किया गया इस पचरी का निर्माण की खर्चा समस्त चारभाठा मोहल्ल के द्वारा चंदा इकट्ठा कर पचरी निर्माण किया जा रहा है इस वहां उपस्थित रहे आशीषतवारी ,गोपाल धीवर ,खीखराम पटेल , नवीन भीष्म,संतराम श्रीवास, चंद्रपजापति मेहतर धीवर तेरस देवांगन, खेदूराम जांगड़े रोशन महंत एवं ग्राम केरा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे 
भूमि पूजन करते सरपंच श्री संतोष कुमार कोशले